प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सूची नहीं दे पाने पर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई
मुजफ्फरपुर, 1 दिसंबर
मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किसानों के मामले को लेकर एसडीएम दीपक कुमार की लापरवाही पर उन्हें पैदल कर दिया और आदेश दिया कि बस पकड़ कर जिला मुख्यालय पहुंचे। डीएम ने एसडीएम को सरकारी गाड़ी और फाइलें वहीं छोड़ने का आदेश देकर बस से मुख्यालय जाकर आमद करने का आदेश दिया।
मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में जन समस्याओं के निवारण के लिए जन-चौपाल का आयोजन किया गया। जन-चौपाल में डीएम सेल्वा कुमारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में चयनित किसानों की सूची लेखपाल से मांगी। लेखपाल ने कहा कि 175 किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं दिया जा सका। लेखपाल ने सफाई दी कि ये किसान गांव में नहीं रहते हैं। डीएम ने इस बाबत इन किसानों की सूची लेखपाल से मांगी, लेकिन लेखपाल सूची नहीं दे पाया। फिर डीएम ने एसडीएम दीपक कुमार से सूची मांगी, उन्होंने सूची देने में असमर्थता जताई।
यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र में 10 रुपए में भोजन व 1 रुपए में होगा इलाज
एसडीएम व लेखपाल के इस रवैये से डीएम सेल्वा कुमारी इस कदर खफा हुईं कि उन्होंने एसडीएम को सरकारी वाहन छोड़कर बस से जिला मुख्यालय जाने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने एडीएम, लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी कर दी।
यह भी पढ़िए: मिलिए इस डीएम से ‘प्लास्टिक मुक्त बांदा’ के लिए खुद झोला लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं डीएम हीरालाल