बाला साहब ठाकरे की तरह बेटा उद्धव ठाकरे भी आम जनता को सस्ता भोजन उपलब्ध करायेंगे
मुंबई, 30 नवंबर
पिता बाला साहब ठाकरे की तरह बेटा उद्धव ठाकरे भी राज्य के गरीबों के लिए लोक-लुभावनी योजनाएं लागू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आम आदमी को 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराएंगें और तालुका (तहसील) स्तर पर एक रुपए में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन (महाविकास अघाड़ी) के नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विकास के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) तैयार किया है। इसके तहत आम आदमी को राज्य में 10 रुपए में भरपेट भोजन और महज एक रुपए में इलाज की सुविधा मिलेगी। इस बाबत तहसील स्तर पर क्लीनिक खोले जाएंगे।क्लीनिक में जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। राज्य के सभी जिलों में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा राज्य के हर व्यक्ति का हैल्थ इंश्योरेंस की सुविधा होगी।
यह भी पढ़िए: मोदी के रथ को तीन पटेलों ‘नीतीश कुमार, शरद पवार व हार्दिक पटेल’ ने रोक दिया
बता दें कि 1994-99 के दौरान शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार के दौरान बाला साहब ठाकरे ने आम जनता के लिए ऐसी ही लोक लुभावनी योजना की शुरूआत की थी, लेकिन ये योजना कुछ समय बाद फेल हो गई। इसी तरह की योजना दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी अपने शासन काल में दिल्ली में शुरू किया था। लेकिन यह योजना भी अत्यधिक सफल नहीं हुई। ऐसी ही एक योजना तमिलनाडु में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने शुरू किया था। तमिलनाडु में यह स्कीम काफी लोकप्रिय हुई थी।
यह भी पढ़िए: मराठा अभी जिंदा है,,,