सोशल मीडिया ट्विटर पर प्रोफाइल बदला, खुद को समाज सेवक व क्रिकेट प्रेमी बताया
भोपाल, 25 नवंबर
कांग्रेस का जल्द ही एक और बड़ा विकेट गिरने वाला है। मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर कांग्रेस से किनारा करते हुए अपना सोशल प्रोफोइल बदल लिया है। उन्होंने खुद कांग्रेस का सिपाही की बजाय समाज सेवक व क्रिकेट प्रेमी बताया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अब तक ट्विटर पर कांग्रेस महासचिव एवं 2002 से 2019 तक गुना लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा करते थे।
जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे थें, लेकिन कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया।
यह भी पढ़िए: प्रियंका टीम से खफा कांग्रेस के 10 बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस का कोई जिक्र नहीं किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ समय से काफी नाराज हैं। इन्होंने कर्ज माफी, अवैध रेत खनन और प्रदेश में चल रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमलावर रहे हैं।
मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान इन्होंने कांग्रेस के उलट केंद्र सरकार का समर्थन किया था।
यह भी पढ़िए: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया