यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी Mainpuri लोकसभा सीट के अलावा रामपुर Rampur सदर और खतौली Khatauli विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पिछले एक महीने से मीडिया में भले ही ज्यादा हलचल रही हो, बावजूद इसके इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने उपचुनाव में कोई खास रूचि नहीं दिखाई। मैनपुरी में शाम छह बजे तक केवल 54.37 फीसदी मतदान हुआ, जबकि रामपुर में महज 33.94 फीसदी और खतौली में 56.46 फीसदी वोटिंग हुई। उपचुनाव में छिटपुट झड़प और नोकझोंक को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। उपचुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा।
मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और भाजपा के रघुराज शाक्य के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि वहां से कुल छह उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।
मजे की बात यह है कि यहां पर सपा और भाजपा दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की।
रामपुर:
सपा के कद्दावर नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई रामपुर सदर सीट पर हुए उपचुनाव में मतदाताओं में काफी निराशा देखी गई। यहां पर महज 33.94 परसेंट मतदान हुआ। यहां भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के आसिम राजा सहित कुल 10 उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ है।
खतौली:
भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर सर्वाधिक 56.46 परसेंट मतदान हुए। यहां रालोद के मदन भैया और भाजपा की राजकुमारी सैनी सहित कुल 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ।