शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “गठबंधन के लिए चचा तैयार, लेकिन भतीजा नहीं”
इटावा / लखनऊ
समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद आए दिन उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने वाले चचा शिवपाल सिंह यादव भी अब सपा से गठबंधन की वकालत करने लगे हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया के जरिए गठबंधन का प्रस्ताव दिया है।
इटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह परिवार में एकता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए चाचा तैयार है, लेकिन भतीजा तैयार नहीं है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2022 में सत्ता पर कब्जा के लिए हर हाल में गठबंधन होना चाहिए। लेकिन यदि किसी कारणवश यह गठबंधन नहीं हो पाता है तो वह समान विचारधारा वाली अन्य पार्टी से गठबंधन करेंगे।
यह भी पढ़िए: लोकसभा में 120 ओबीसी सांसद, लेकिन पिछड़ों के हक की आवाज हैं एक मात्र अनुप्रिया पटेल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है और आगे भी सीएम बनने की इच्छा नहीं है। अखिलेश यादव को सीएम बनना है। बता दें कि 10 दिन पहले भी शिवपाल सिंह यादव ने बलिया दौरा के दौरान गठबंधन का प्रस्ताव दिया था।
उपचुनाव में सपा ने किया बेहतर प्रदर्शन:
वरिष्ठ पत्रकार अनूप हेमकर कहते हैं कि समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी के बढ़ते जनाधार का ही असर है कि बहुजन समाज पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। हालांकि शिवपाल सिंह यादव का आए दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना कई सवाल खड़ा करता है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि शिवपाल सिंह यादव सत्ता पक्ष की राजनीति कर रहे हैं या विपक्ष की !
यह भी पढ़िए: 2022 में भाजपा गठबंधन बनाम समाजवादी पार्टी के बीच होगा रोचक मुकाबला
मुलायम के जन्मदिन पर एकता दिवस:
शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा किया है कि बड़े भाई एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस 22 नवंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने एकता दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़िए: क्यों दरकता जा रहा है एनडीए का कुनबा ?