प्राइवेट लैब में 136 तरह के विभिन्न मेडिकल टेस्ट फ्री में करा रही है केजरीवाल सरकार: मनीष सिसोदिया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली Delhi की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य Health services सुविधा मुहैया कराने के लिए केजरीवाल सरकार Kejriwal Govt ‘दिल्ली आरोग्य कोष Delhi Arogya Kosh’ के तहत नि:शुल्क इम्प्लांट, जांच, सर्जरी और सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ‘दिल्ली आरोग्य कोष’ के तहत पिछले पांच सालों के दौरान दिल्ली के 4.27 लाख से अधिक मरीज लाभ उठा चुके हैं और इसके लिए केजरीवाल सरकार की ओर से 168.43 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा आयोग्य कोष के तहत चार प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें मरीजों को मेडिकल इम्प्लांट के लिए आर्थिक सहायता, विभिन्न प्रकार की सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता, 136 तरह के विभिन्न मेडिकल टेस्ट के लिए आर्थिक सहायता व प्राइवेट अस्पतालों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। शुक्रवार को उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की।
इलाज के लिए 5028 लोगों को दिया गया 47.61 करोड़:
केजरीवाल सरकार दिल्ली के मरीजों को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत मरीज के इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले इम्प्लांट्स का 5 लाख तक का खर्च सरकार वहन करती है। इस योजना के तहत पिछले 5 सालों में 5028 लोग को 47.61 करोड़ रुपए दिए गए।
प्राइवेट लैब में 136 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त:
मनीष सिसोदिया के अनुसार इस योजना के तहत मरीज करीब 136 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त कराने की सुविधा मिलती हैं। इसके तहत सरकारी अस्पताल में वेटिंग होने पर मरीज एक्सरे से लेकर एमआरआई, पेटस्कैन जैसे महंगे टेस्ट सहित सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड समेत तमाम मेडिकल टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों व लैब से मुफ्त में करवा सकते हैं। इसके तहत पिछले 5 सालों में 3.91 लाख से ज्यादा लोग प्राइवेट अस्पतालों व लैब से फ्री मेडिकल टेस्ट का लाभ उठा चुके हैं तथा सरकार ने इसके लिए 68.34 करोड़ रूपये दिए है।
प्राइवेट अस्पताल में फ्री सर्जरी:
यदि कोई मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज के लिए जाता है और वहां उसे सर्जरी करवानी है तथा इसमें मरीज को 30 दिन से ज्यादा का वेटिंग समय मिल रहा है। और तुरंत सर्जरी होना जरुरी है तो ‘फ्री सर्जरी स्कीम’ के तहत मरीज प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त सर्जरी करवा सकते है। इस योजना के तहत पिछले 5 सालों में 11,669 लोग फ्री व कैशलेस सर्जरी का लाभ उठा चुके है तथा सरकार ने इसके लिए 24.37 करोड़ रूपये दिए है।
दुर्घटना में घायलों के लिए ‘फरिश्ते योजना’:
दुर्घटना में घायल व्यक्ति अथवा आग में झुलसने जैसी दुर्घटनाओं के इलाज के केजरीवाल सरकार ने ‘फरिश्ते योजना’ चला रही है। पिछले 3 सालों में केजरीवाल सरकार की इस योजना का 18,919 लोग लाभ उठा चुके है और इससे तुरंत इलाज मिलने से हजारों जाने बची है| सरकार ने इसके लिए 28.11 करोड़ रूपये दिए है।