प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपना दल (एस) ने लौह पुरुष सरदार पटेल की धूमधाम से जयंती मनायी
लखनऊ, 31 अक्टूबर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस सरदार ने हमें अखंड देश दिया, उनकी समाधि के लिए दिल्ली में एक इंच भी जमीन अभी तक नहीं मिली, यह बहुत ही चिंता की बात है। उनकी पार्टी संसद में और संसद के बाहर विभिन्न अवसरों पर दिल्ली में सरदार की समाधि की मांग उठाती रही है। आगे भी पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी। श्रीमती पटेल सरदार पटेल जयंती के अवसर पर मिर्ज़ापुर स्थित सांसद कार्यालय में आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस मांग की चर्चा हर जगह करते रहें। श्रीमती पटेल ने कहा कि जनता में जो चर्चा होती है, संसद तक सुनी जाती है।
इसके पहले श्रीमती पटेल ने वाराणसी के मलदहिया, नरायनपुर तिराहे पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लौहपुरुष को नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल अमर रहें के गगनभेदी नारे लगाए गए। सांसद कार्यालय मिर्ज़ापुर में भी गोष्ठी की शुरुआत सरदार पटेल और डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। गोष्ठी में छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव रामशंकर पटेल, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अनिल पटेल (परसिया), प्रेमसागर सिंह, राजकुमार पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रयागराज में मणिबेन पुस्तकालय का उद्घाटन:
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज के अलोपीबाग में कुमारी मणिबेन पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल, संस्थान के अध्यक्ष बजरंगी सिंह, उपाध्यक्ष रामदुलार सिंह पटेल, अनित सचान, आरबी सिंह, श्याम सुंदर पटेल, प्रभाष पटेल, सावंत पटेल, सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने क्यों कहा था- नौकरशाह जब गांव में जाएं तो मोटरगाड़ी गांव के बाहर खड़ी करे
उधर, लखनऊ स्थित अपना दल (एस) के कैम्प कार्यालय में अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके कृत्यों को याद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पोनू पटेल, विजय पटेल सौमित्र सिंह पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे
उधर, सिद्धार्थनगर जनपद में पार्टी के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी और पार्टी पदाधिकारियों ने भी सरदार पटेल को नमन करते हुए जीवनी पर प्रकाश डाला।