प्रधानमंत्री ने झारखंडवासियों को 16800 करोड़ की 25 योजनाओं की सौगात दी
यूपी80 न्यूज, देवघर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने मंगलवार को देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट Deoghar International Airport का उद्धाटन किया। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से वाराणसी Varanasi से चंद मिनट में श्रद्धालु देवघर स्थित बाबा धाम पहुंच जाएंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंडवासियों को 16800 करोड़ रुपए की 25 योजनाओं की सौगात दी। देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने से संथाल परगना के छह जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के साथ-साथ धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा के लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।
इन 10 जिलों के लगभग दो करोड़ की आबादी को देवघर एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल के भी कई जिलों के लोग इस एयरपोर्ट का लाभ उठाएंगे।
प.बंगाल के इन जिलों को मिलेगा लाभ:
मुर्शिदाबाद, वीरभूम
बिहार के इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ:
बिहार के भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बांका।
झारखंड के इन दोनों पड़ोसी राज्यों के लगभग दो करोड़ लोग देवघर एयरपोर्ट का लाभ उठाएंगे। पहले इन्हें पटना एयरपोर्ट आना पड़ता था। इन जिलों की देवघर एयरपोर्ट से दूरी महज दो से तीन घंटे में पूरी हो जाएगी।
बता दें कि झारखंड, बिहार और बंगाल की काफी आबादी रोजगार के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जाती है। इसके अलावा शिक्षा के लिए काफी संख्या में इन क्षेत्रों के युवा अन्य राज्यों में जाते हैं। देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने से अब उन्हें रेलवे के अलावा हवाई सेवा भी एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।
अब तक यहां के लोगों को नजदीकी एयरपोर्ट रांची, कोलकाता और दुर्गापुर एयरपोर्ट जाना पड़ता था। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूरे संथाल पगरना की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। यहां पर पर्यटन उद्योग को गति मिल सकती है।
बाबा धाम में स्पिरिचुअल भवन का शुभारंभ:
पीएम मोदी ने यहां पर 25 योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें से 13 योजनाओं का ऑनलाइन उद्धाटन एवं 12 योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य का उद्धाटन किया।
योजनाएं:
देवघर एयरपोर्ट
स्पिरिचुअल भवन
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रफिकेशन
एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग
गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क
खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क
गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन
बरही में नया एलपीजी प्लांट
बोकारो एलपीजी प्लांट
गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट
इन 12 योजनाओं की रखी गई आधारशिला:
मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन सड़क
हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क
पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क
रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क
कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर
रांची में इटकी आरओबी
एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन
एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन
झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन
रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट
जसीडीह बाइपास न्यू लेन
गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो
मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट
देवघर जिले को छोड़ कर संथाल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का भी शिलान्यास किया गया।