कोर्ट के अंदर ही दो पक्ष आपस में भिड़े, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की धुनाई कर दी
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बेल्थरारोड एसडीएम न्यायालय Belthraroad SDM Court में बुधवार को सुनवाई के दौरान गिरफ्तार दो पक्ष अचानक एक दूसरे से भिड़ गए, जिसकी वजह से वहां पर हंगामा हो गया। मारपीट से एसडीएम कोर्ट में अफरा-तफरी मच गयी। आनन फानन में वादकारी, अधिवक्ताओं Advocates व पेशकार ने बीच बचाव किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उभांव एसएचओ SHO ने उक्त बवाली को दबोच लिया, जिसका अधिवक्ताओं ने न्यायालय से प्रतिवादी को पकड़ने पर विरोध किया। इसे लेकर अधिवक्ता और पुलिस Police के बीच जमकर कहासुनी हुई। जिसके चलते एसडीएम न्यायालय स्थगित हो गया।
उभांव थाना के ससना बहादुरपुर गांव के दलित बस्ती में दो पट्टीदारों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत के बाद भी सहमति नहीं बन सकी। पुलिस ने इस मामले को लेकर एक पक्ष से अमित कुमार और सरोज देवी ( देवर – भाभी ) एवं विपक्षी रीमा कुमारी समेत तीन लोगों को उभांव पुलिस ने धारा 151 के तहत चालान कर एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां विपक्षी रीमा कुमारी का भाई अमरनाथ भास्कर उर्फ रिंकू और अन्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता किसी मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच पुलिस कस्टडी में मौजूद अमित कुमार और अमरनाथ कोर्ट में ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे तथा अपशब्दों का प्रयोग भी शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ा कि अमित ने अमरनाथ को कई थप्पड़ रसीद कर दिया। जिसके बाद क्रोधित प्रतिवादी पक्ष व अधिवक्ताओं ने गिरफ्तार अमित की धुनाई कर दी।
इस बीच पेशकार ने बीच बचाव किया। हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे उभांव एसएचओ ने बवाल करने वाले विपक्षी अमरनाथ को अपनी गिरफ्त में ले लिया तथा ज्यों ही उन्हें कोर्ट परिसर से थाना ले जाने लगी, इसी दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस को घेर लिया और न्यायालय परिसर से गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हंगामा करने लगे। अधिवक्ता व पुलिस के बीच नोंक-झोंक के बीच बवाली निकल भागा।