भाजपा कार्यालयों पर बढ़ते हमले को लेकर जदयू-भाजपा नेताओं में खींचतान
यूपी80 न्यूज, पटना
अग्निपथ योजना के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए अब बिहार Bihar में भाजपा BJP के जिला कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था Security अब एसएसबी करेगी। बता दें कि अग्रिपथ योजना Agnipath Recruitment Scheme को लेकर बिहार में आंदोलनरत छात्र भाजपा कार्यालयों को निशाना बना रहे हैं।
अब बीजेपी दफ्तरों के परिसर में बिहार पुलिस फोर्स के अलावा एसएसबी जवान भी तैनात किए गए हैं। मधेपुरा में बीजेपी कार्यालय के बाहर 32 जवानों की तैनाती की गई है। , इसी तरह पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज जैसे कई जिलों में बीजेपी कार्यालयों के बाहर एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है। इसी तरह पूर्णिया के बनभाग स्थित बीजेपी कार्यालय में भी 32 जवानों की तैनाती की गई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अग्निपथ योजना को लेकर बिहार एनडीए में मतभेद, ललन सिंह ने पूछा-अपने राज्यों में क्यों नहीं गोली चलवा देती भाजपा?
बता दें कि भाजपा कार्यालयों में बढ़ते हमले को लेकर भाजपा नेताओं और जदयू नेताओं के बीच फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यालयों पर तोड़फोड़ होती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। संजय जायसवाल के इस आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अपने राज्यों में भाजपा क्यों नहीं आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवाती है?