बुद्ध सर्किट के मध्य में स्थित गोरखपुर में पर्यटन उद्योग में तेजी से हो रही है बढ़ोतरी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कभी मच्छर Mosquitoes और माफियाओं Mafia की पहचान रखने वाला गोरखपुर Gorakhpur आज हॉस्पिटलिटी का हब बनने की ओर अग्रसर है। गोरखपुर का कायाकल्प हो रहा है। आज गोरखपुर उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। पिछले दिनों लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 में 80024 करोड़ रुपए के जिस मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुए, उसमें से करीब 1900 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सिर्फ गोरखपुर के गीडा के लिए हैं।
2017 से बदलने लगी तस्वीर:
योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath के उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद गोरखपुर की तस्वीर तेजी से बदलने लगी है। यहां रेडिशन जैसे ब्रांड आए हैं। मैरिएट, ताज, हॉलिडे इन, साकेत कुंज जैसे ग्रुप भी पाइप लाइन में हैं।
बुद्ध सर्किट के केंद्र में है गोरखपुर:
बुद्ध सर्किट Buddha Circuit के केंद्र में स्थित है गोरखपुर। कुशीनगर Kushinagar, सारनाथ Sarnath, कपिलवस्तु Kapilvastu और लुम्बिनी Lumbini थोड़ी-थोड़ी दूरी पर इसके चारों ओर स्थित हैं। इन बौद्ध पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटक गोरखपुर से होकर गुजरते हैं।
गोरखपुर का मनोरम स्थल रामगढ़ ताल:
गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ का मंदिर Gorakhnath Temple एवं विश्व प्रसिद्ध गीताप्रेस Geeta Press पहले से स्थित हैं। इनके अलावा रामगढ़ ताल Ramgarh Taal गोरखपुर के मरीन ड्राइव के तौर पर पहचान बनाने लगा है। आज यह एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट में बदल गया है। इनके अलावा यहां का चिड़ियाघर भी तेजी से लोकप्रिय हुआ है।
एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स पार्क:
गोरखपुर में एडवेंचर वाटर स्पोर्टस पार्क बनने से यहां का आकर्षण और बढ़ गया है। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित महेसरा ताल का सुंदरीकरण पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
हैल्थ हब के तौर पर उभरेगा गोरखपुर:
गोरखपुर में आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निर्माण से यहां पर आने वाले समय में यूपी, बिहार के अलावा नेपाल से काफी तादाद में मरीज इलाज के लिए आएंगे। यहां पर बढ़ते होटल उद्योग को देखते हुए गीडा में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का संस्थान भी खोला जा रहा है।