नव चेतना आदर्श विकास समिति ने किया सम्मानित
वाराणसी, 11 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश की दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की वरिष्ठ महिला नेता रेखा पटेल को वाराणसी स्थित नव चेतना आदर्श विकास समिति ने सम्मानित किया है। इस मौके पर अपना दल (एस) के स्थानीय जिलाध्यक्ष अजीत पटेल को भी सम्मानित किया गया।
कैंट विधानसभा के ग्राम सभा फुलवरिया (लहरतारा) में रामलीला (भरत मिलाप) के शुभ अवसर पर समिति ने मुख्य अतिथि रेखा पटेल व विशिष्ट अतिथि अजीत पटेल को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चंद्र मोहन पटेल व लालमणि पटेल को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व