सामाजिक न्याय के मुद्दे व बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
आखिरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी एवं आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की आंखें खुली है। सामाजिक न्याय के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा है,
“आज दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के साथ मुलाकात हुई। राजस्थान के पाली में हुई विभत्स घटना मामले के साथ सामाजिक न्याय एवं देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान वीरेंद्र शिरीष एवं प्रशांत कन्नौजिया भी मौजूद रहे।”
बता दें कि रालोद और आजाद समाज पार्टी का मुख्य जनाधार पश्चिमी उत्तर प्रदेश है। लेकिन विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठित समाजवादी पार्टी गठबंधन में आजाद समाज पार्टी शामिल नहीं हो सके। चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह रालोद ने प्रदेश की 32 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे महज 8 सीटों पर ही जीत मिल सकी। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद दोनों पार्टियों के प्रमुख एक बार फिर से करीब आने लगे हैं।