आजमगढ़ से डिम्पल यादव लड़ सकती हैं चुनाव, 2024 से पहले बड़ा संदेश देने की तैयारी, आजम खान ने भी दिया इस्तीफा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी करने वाली योगी सरकार Yogi Govt के लिए आने वाला समय आसान नहीं होगा। विपक्ष इस बार मजबूती से सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा। इसी रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadavने मंगलवार को आजमगढ़ Azamgarh लोकसभा Loksabha सीट से इस्तीफा resigns देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके अलावा सपा के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर Rampur के सांसद आजम खान Azam Khan ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव अब मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रहेंगे एवं विधानसभा में प्रदेशवासियों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे। माना जा रहा है कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिम्पल यादव Dimpal Yadav अथवा धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव में आजमगढ़ की दसों विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ की सीट पर एक बार फिर से साइकिल को दौड़ाकर प्रदेश सहित पूरे देश को एक नया संदेश देने की कोशिश करेंगे।

आजमगढ़ से इस्तीफा देने से पहले अखिलेश यादव ने एक दिन पहले आजमगढ़ पहुंच कर सभी दसों सीटों पर जीते विधायकों से मुलाकात की थी और आगे की रणनीति पर चर्चा की थी। मंगलवार को उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया।
