सोनू वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर सहित आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को दे रहा था अंजाम
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
पूर्वांचल के खूंखार अपराधी मनीष सिंह सोनू Manish Singh Sonu को यूपी एसटीएफ STF ने सोमवार को वाराणसी Varanasi के लोहता इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। सोनू पर दो लाख का इनाम रखा गया था। एक साल पहले 5 अप्रैल 2021 को शूलटंकेश्वर के पास हुई एनडी तिवारी हत्याकांड में सोनू सिंह मुख्य शूटर था। योगी 2.0 शपथ ग्रहण से पहले यह पहला बड़ा एनकाउंटर है। मनीष सिंह सोनू वाराणसी व आसपास के जिलों में हत्या और लूट के मामले में आतंक का पर्याय बन गया था।
पुलिस के मुताबिक शातिर अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू पर दो लाख का इनाम था। पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर सहित आसपास के जिलों में वह सक्रिय था। सोनू वाराणसी के नरोत्तमपुर लंका का मूल निवासी था। उसके खिलाफ वाराणसी चौक, कैंट, कोतवाली, चौबेपुर, भेलूपुर, फूलपुर, सिगरा, रोहनिया, लंका, चेतगंज में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी पुलिस के रिकार्ड में उसका नाम है।