सौरभ श्रीवास्तव ने 86844 वोटों से तो सहयोगी अपना दल एस के डॉ.सुनील पटेल ने 46472 वोटों के अंतर से जीत का तिलक लगाया है
BJP-Apna Dal (S) alliance won all 8 assembly seats in Varanasi.
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी Varanasi की सभी आठों सीटों पर इस बार भी कमल खिला है। भाजपा BJP व अपना दल एस Apna Dal (S) गठबंधन ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री को तोहफा भेंट की है। हालांकि पीएम मोदी के मेगा प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर Kashi Vishwanath Dham Corridor वाले विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी डॉ.नीलकंठ तिवारी Dr Neelkanth Tiwari को काफी कम अंतर (10722) से जीत हासिल हुई है, जबकि कैंट प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव Saurabh Srivastav ने 86844 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी में रोड शो के अलावा बकायदा तीन दिनों तक कैंप किया था। इसके अलावा वाराणसी मंडल के सभी जिलों में चुनावी रैली को संबोधित किया था। हालांकि वाराणसी छोड़कर मंडल के अन्य जिलों में भाजपा को आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल सकी। गाजीपुर और जौनपुर में भाजपा पर समाजवादी पार्टी गठबंधन भारी पड़ा।
वाराणसी की आठों सीटों के विजेता:
1.वाराणसी कैंट- सौरभ श्रीवास्तव-86844 वोटों से सपा की पूजा यादव को हराया
2.वाराणसी उत्तरी –रविंद्र जायसवाल- 40776 वोटों से सपा के अशफाक को हराया
3.वाराणसी दक्षिणी –डॉ. नीलकंठ तिवारी-10722 वोटों से सपा के कामेश्वर (किशन दीक्षित) को हराया
4.पिंडरा – अवधेश कुमार सिंह-35559 वोटों से बसपा के बाबूलाल को हराया
5.अजगरा- त्रिभुवन राम – 9160 वोटों से सुभासपा के सुनील सोनकर को हराया
6.रोहनिया-डॉ. सुनील पटेल (अपना दल एस) – 46472 वोटों से अपना दल कमेरावादी के अभय पटेल को हराया
7.सेवापुरी –नील रतन पटेल-22531 वोटों से सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल को हराया
8.शिवपुर – अनिल राजभर-27687 वोटों से सुभासपा के अरविंद राजभर को हराया