यूपी में एक दर्जन डॉक्टर, डेढ़ दर्जन से ज्यादा पीएचडी पास व विदेशों से डिग्री लेने वाले भी विधानसभा की शोभा बढ़ाएंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मरीजों की नब्ज देखने वाले डॉक्टर Doctor साहब अब सड़क, नाली व खड़ंजा का भी निर्माण करवाएंगे। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में लगभग एक दर्जन डॉक्टर इस बार विधायक MLA चुने गए हैं। इनके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा पीएचडी PHD की डिग्री और इंजीनियरिंग एवं विदेश से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विधायक इस बार विधानसभा की शोभा बढ़ाएंगे।
मोदी नगर से डॉ.मंजू सिवाच स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, तो आजमगढ़ की सगड़ी से नवनिर्वाचित विधायक डॉ.एचएन सिंह पटेल प्रसिद्ध सर्जन हैं। डॉ.पटेल अब तक छह हजार से ज्यादा फ्री में सर्जरी कर चुके हैं। इनके अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं से अपना दल एस के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.आरके पटेल भी प्रसिद्ध सर्जन हैं। फरूर्खाबाद की कायमगंज सीट से अपना दल एस की विधायक डॉ.सुरभि पेशे से चिकित्सक हैं। आगरा कैंट से भाजपा विधायक जीएस धर्मेश एमबीबीएस पास हैं, तो बरेली के विधायक डॉ.अरुण कुमार एमबीबीएस, नवाबगंज से विधायक डॉ.एमपी आर्य भी विधायक चुने गए हैं। इनके अलावा बीकापुर से विधायक बने डॉ.अमित भी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। राजनीति में आने से पहले डॉ.अमित अस्पताल में सेवारत थे।
इनके अलावा गोरखपुर के बांसगांव से विधायक बने डॉ.विमलेश पासवान दंत चिकित्सक हैं। कुशीनगर की तमकुहीराज से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हराने वाले भाजपा विधायक डॉ.असीम कुमार भी सर्जन हैं।
जौनपुर की मछलीशहर से सपा विधायक डॉ.रागिनी नेत्र रोग विशेषज्ञ, बिथरी से राघवेंद्र शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं मीरगंज से चुने गए विधायक डीसी वर्मा पशु रोग विशेषज्ञ हैं।
विदेश से डिग्री हासिल करने वाले विधायक:
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ऑस्ट्रेलिया से बीबीए पास हैं। मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल अमेरिका से एमबीए की डिग्रीधारी हैं। रायबरेली से भाजपा विधायक अदिति सिंह अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते एवं अतरौली से विधायक विधायक संदीप सिंह ब्रिटेन से पब्लिक रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसी तरह इलाहाबाद उत्तरी से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी शेफील्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक हैं। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र एवं स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम गलगोटिया से एमटेक हैं। अनूप शहर के विधायक संजय शर्मा इंजीनियरिंग में पीजी हैं। गोरखपुर की चौरी-चौरा से निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद बीटेक हैं।
पीएचडी डिग्रीधारी:
सोनभद्र के घोरावल से भाजपा विधायक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, वाराणसी दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी, रोहनिया से विधायक डॉ.सुनील पटेल, देवरिया सदर से शलभमणि त्रिपाठी, लखनऊ की सरोजनी नगर से राजेश्वर सिंह, धर्मपाल, अजय कुमार, मनोज प्रजापति, डॉ.वीरेंद्र यादव सहित दो दर्जन विधायक पीएचडी डिग्रीधारी हैं।