गांधी जयंती पर शहीद स्मारक से जीपीओ पार्क तक पदयात्रा की
लखनऊ, 2 अक्टूबर
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुखार के बावजूद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के खिलाफ पदयात्रा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां और परिजन को घर में बंद कर रखा गया है। हमें प्रशासन ने बोलने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस की प्रस्तावित यात्रा को रोके जाने के बाद योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं ने बुधवार को शहीद स्मारक से जीपीओ पार्क तक पदयात्रा की और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़िये: भाजपा ने 6 सवर्ण, 3 एससी व 2 पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया
इस मौके पर विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, उपनेता अराधना मिश्रा, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल, प्रदीप जैन, प्रदीप माथुर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद किया