मुख्य अतिथि श्रीनाथ तिवारी ने कहा- जनता का आशीर्वाद मिला तो सालभर में मिनी स्टेडियम होगा तैयार
यूपी80 न्यूज, देवरिया
जनपद के रुद्रपुर स्थित डीएन इंटर कॉलेज के प्रांगण में एकलव्य फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के सातवें दिन के फाइनल मुकबला में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। शनिवार को फ़ाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता श्रीनाथ तिवारी ने फीता काटकर व बॉल को किक मारकर किया।

प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, हीरालाल निषाद व रमेश पासवान द्वारा आये हुए अतिथियों का बैच लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। फाइनल मैच के समापन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि श्रीनाथ तिवारी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है । यदि रुद्रपुर की जनता ने आशीर्वाद दिया तो तो एक वर्ष के अंदर रुद्रपुर में मिनी स्टेडियम तैयार मिलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने रामजी सहाय पीजी कालेज के संस्थापक स्व0 सहाय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर विश्वकर्मा व विनय कुमार गुप्त ने किया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में प्रभात कुमार मिश्र व सहायक की भूमिका में वीरेन्द्र अकेला तथा तुलसी कुमार निगम रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, रामप्रवेश भारती, रामप्रताप पाण्डेय, शशांक शुक्ला, विनय कुमार गुप्त, इंद्रजीत यादव, सूरज गौड़, प्रतीक सिंह, मुरारी कन्नौजिया, युवा नेता राजेश निषाद, पुरुषोत्तम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
