भाजपा ने सहयोगी दल अपना दल (एस) को प्रतापगढ़ सीट दिया !
लखनऊ, 29 सितंबर
भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन कुछ देर में प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने जा रही है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बाबत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों संग मंथन कर रहा है।
अपना दल (एस) के उत्तर प्रदेश के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि कुछ ही देर में प्रतापगढ़ से उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़िये: अफवाहों को लगा विराम, प्रतापगढ़ से अपना दल (एस) लड़ेगा चुनाव !
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दिया है। बीजेपी ने प्रतापगढ़ को छोड़कर प्रदेश की 10 सीटों पर रविवार दिन में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। चूंकि नामांकन के लिए अब केवल एक दिन शेष बचा है। ऐसे में गठबंधन द्वारा प्रतापगढ़ के लिए आज ही प्रत्याशी की घोषणा करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़िये: बीजेपी ने प्रतापगढ़ को छोड़कर 10 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की
यह भी पढ़िये: समाजवादी पार्टी ने जारी की सूची, प्रतापगढ़ से बृजेश पटेल व मानिकपुर से निर्भय पटेल ठोकेंगे ताल