प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण
अशोक जायसवाल, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi 16 नवंबर को पूर्वांचलवासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे Purvanchal Expressway के तौर पर सबसे बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी एक्सप्रेस वे के निर्माण से पूर्वांचल में न केवल आवागमन की गति तेज होगी, बल्कि रोजगार की संभावनाएं भी तेज होंगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जुड़े सभी 12 जनपदों में सड़क के दोनों किनारे 9179 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्री Industrial Corridor स्थापित की जाएंगी। माना जा रहा है कि इस परियोजना से पूर्वांचलवासियों को काफी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर उद्योग स्थापित करने हेतु प्रत्येक जिला में जमीन चिन्हित कर ली है। जल्द ही जमीन की खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा। तत्पश्चात यहां पर बुनियादी सुविधाएं विकसित होंगी।
जिलों में चिन्हित जमीन:
जिले – संभावित उद्योग – जमीन (हेक्टेयर)
बाराबंकी – खाद्य उत्पाद, काष्ठ, दवा – 735
अमेठी – खाद्य उत्पाद – 855
सुल्तानपुर – खाद्य उत्पाद – 768
अयोध्या – फेब्रीकेटेड मेटैल प्रॉडक्ट – 431
अंबेडकर नगर – टेक्सटाइल – 760
जौनपुर – टेक्सटाइल – 484
आजमगढ़ – खाद्य उत्पाद – 854
मऊ – खाद्य उत्पाद – 813
बलिया – खाद्य प्रसंस्करण – 500
संत कबीर नगर – खाद्य उत्पाद – 788
गोरखपुर – मेडिकल डेंटल उपकरण – 949
हवाई पट्टी भी निर्मित:
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर में कूरे भार के पास 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी का भी निर्माण किया गया है।
उत्तर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक घनश्याम पटेल कहते हैं,
“पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश खास कर आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर और बिहार का पश्चिमी क्षेत्र भी विकास का मेरुदंड होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे Industrial Corridor बनाकर पूर्वांचल के लोगों को खासकर के युवाओं एवं किसानों को विकास से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, लाभान्वित होंगे और पूर्वांचल की समृद्धि का द्वार खोलेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी महाराज के कुशल नेतृत्व में पूर्वांचल विकास की तेज रफ्तार से दौड़ेगा।”
मऊ के भाजपा नेता भरत भैया कहते हैं,
“माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 16 नवंबर को एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया जाएगा। यह पूर्वांचल के इतिहास में स्वर्णिम दिन होगा। मऊ जनपद इससे जुड़कर औद्योगिक क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। मऊ पूर्वांचल का औद्योगिक हब बनेगा। नौजवानों को रोजगार मिलेगा।”
पढ़ते रहिए www.up80.online अब विवाहित बेटी को भी मृतक कोटा के तहत मिलेगी नौकरी