सपा का पलटवार- आनंद शुक्ला को किसी मनोचिकित्सक से इलाज कराने का दिया सुझाव
यूपी80 न्यूज, बलिया
बिहार के भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj Singh की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला Minister Anand Swarup Shukla ने भी विवादित बयान दिया है। आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा है कि अखिलेश यादव पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर जिन्ना का महिमामंडन कर रहे हैं। बलिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव Akhilesh Yadav को अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्ना का गुणगान करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।
बता दें कि बीते रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हरदोई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पाकिस्तान के संस्थापक मो.अली जिन्ना Md Ali Jinna की तारीफ की थी, जिसे लेकर भाजपा के नेता आक्रामक हैं। इसी मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को विवादित बयान दिया।
सपा का पलटवार, जिला प्रवक्ता ने कहा- मनोचिकित्सक से इलाज कराएं राज्यमंत्री आनंद शुक्ला
आनंद स्वरूप शुक्ला के बयान पर समाजवादी पार्टी ने तीखी टिप्पणी की है। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने कहा कि आनंद स्वरूप शुक्ल की बलिया विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक जमीन खिसक रही है, जिससे वह विक्षिप्त हो गए हैं और अनाप-शनाप बोल कर महर्षि भृगु की तपोभूमि के सामाजिक सद्भाव में साम्प्रदायिक विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राज्य मंत्री को किसी मनोचिकित्सक से इलाज कराने का सुझाव दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओमप्रकाश राजभर ने कहा- विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी का समर्थन करेंगे
कान्हजी ने कहा कि बलिया सहित पूरे प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की विकासवादी सोच और उनके मुख्यमंत्रित्व काल में कराए गए जनहित के कार्यों के कारण सपा के पक्ष में लहर है। जिससे सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक विचलित हो गए हैं।
हरदोई में अखिलेश यादव ने क्या कहा था:
सपा प्रमुख ने रविवार को हरदोई में एक भाषण में कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने उसी संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।
पढ़ते रहिए www.up80.online सुषमा पटेल सहित बसपा के 6 बागी विधायक एवं भाजपा के एक विधायक सपा में शामिल