पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ने वालों का बढ़-चढ़ कर साथ दिया जाएगा: आलोक वर्मा आजाद
यूपी80 न्यूज, सीतापुर
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर “अटेवा पेंशन बचाओ मंच सीतापुर” के तत्वाधान में शुक्रवार को बीएसए ऑफिस प्रांगण से लाल बाग चौराहे के समीप शहीद स्मारक प्रांगण में समाप्त हुआ। पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सीतापुर के अटेवा के सभी जनपदीय पदाधिकारी व ब्लॉक संयोजक व कार्यकारिणी, प्राथमिक, जूनियर एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी संगठन एवं उनके पदाधिकारी, पंचायती राज संघ, फार्मासिस्ट संघ, लेखपाल संघ, अमीन संघ ग्राम विकास अधिकारी संघ, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सभी संगठन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने की।
शहीद स्मारक प्रांगण में रैली के समापन पर जिला संयोजक, जिला महामंत्री एवं अन्य वक्ताओं सहित आलोक वर्मा आजाद (वरिष्ठ सलाहकार अटेवा) ने भी क्रांतिकारी संबोधन कर आह्वान करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में जो भी संगठन आगे कार्यक्रम करेंगे उनमें भी हम सब बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने 21 नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय अटेवा की युवा क्रांति रैली में सभी से प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया।
पदयात्रा कार्यक्रम में अटेवा के जिला संयोजक डॉ.संघप्रिय गौतम, जिला महामंत्री मो.आरिफ, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अहिरवार, जिला संरक्षक जगदीश सिंह, विशाल, जिला महिला संयोजिका कविता जयंत, वरिष्ठ सलाहाकर विजय यादव सहित अनेक पदाधिकारीगण शामिल हुए।