जदयू ने किसानों के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मृत किसानों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के मामले में भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल यू ने नाराजगी जताते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है और मृत किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा है कि किसान अन्नदाता है, उसके साथ किए गए मारपीट व हत्या की घटनाओं को सरकार गंभीरता से ले। हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को सरकार तत्काल गिरफ्तार करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो ये सुनिश्चित करे।
जदयू के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो.केके त्रिपाठी ने बताया कि जनता दल यू ने सरकार को लंबे से आगाह करते हुए कहा था कि सरकार को किसानों से गंभीरता पूर्वक वार्ता कर उनकी समस्याओं का हल जल्द से जल्द करना चाहिए था। उन्होंने मांग की कि किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें ताकि किसानों को न्याय मिल सके।
बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में मंत्री की गाड़ी से किसानों को रौंद दिया गया। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई।