सीएम योगी ने दिया निर्देश, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की होगी तैनाती
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि उत्तर प्रदेश के किसी प्राइवेट स्कूल में दो या दो से अधिक बहनें पढ़ रही हैं तो एक बहन की फीस माफ होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर लोकभवन में छात्रवृत्ति वितरण के मौके पर यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्राइवेट स्कूल फीस माफ करने के लिए तैयार नहीं होता है तो शासन स्तर से बच्ची की फीस का भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में बटन दबाकर 1 लाख 51 हजार 215 छात्रों के खातों में राशि भेजी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के लिए स्नातक तक की शिक्षा नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए निजी क्षेत्र के संस्थानों में भी उन्हें सुविधा मिलनी चाहिए। साथ ही, सीएम योगी ने सरकारी स्कूलों में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया।।
सीएम योगी ने कहा कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपायी की जाए। इस बाबत अधिकारी मिशन में काम करें। एक भी पात्र छात्र इस सुविधा से वंचित न रहने पाए।
गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया।