यूपी80 न्यूज, जुगैल/ सोनभद्र
चोपन ब्लाक के जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला जोरबा के बनवासी सेवा आश्रम शाखा द्वारा 37 ग्राम स्वराज्य सभाओं के प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य मित्र ग्राम सखी, पी.आर.पी एल.आर.पी की बैठक की गई। इस बैठक में स्वर्गीय प्रेम भाई की जयंती पर श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया। 10 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक 11 ग्राम पंचायत एक टीम के माध्यम से प्रबोधन संदेश कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस यात्रा में पंचायत राज की विशेष जानकारी, पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य, वर्तमान में गांधी के विचार की प्रासंगिकता आदि विषयों के साथ प्रबोधन टोली संदेश यात्रा करेगी।
प्रेम भाई के जयंती के अवसर पर वृद्ध, दिव्यांग लोगों को पोषण आधार डॉ गंगाराम व केवला प्रसाद दुबे द्वारा वितरण किया गया। लाभार्थियों में जानकी, रामजीयावन, जीरवा, उर्मिला आदि लोग सम्मिलित रहे। संदेश यात्रा की टीम में अमृतलाल बैया, बाबूलाल खरवार, धनपाल,संदीप भास्कर,एवं राजेश प्रसाद सम्मिलित रहे। उपरोक्त सभी कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन उमेश कुमार चौबे ने किया।












