हम मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के एजेंडा को लागू करने को लेकर दबाव की राजनीति करते हैं: अनुप्रिया पटेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“हमारी पार्टी अगर दबाव की राजनीति करती है तो सिर्फ अपने सामाजिक न्याय के एजेंडा पर करती है। इसके लिए हम पीछे नहीं हटते हैं। हमने माननीय योगी जी से कहा है कि आप 69 हजार शिक्षक भर्ती में जो हमारे छात्र पिट रहे हैं, उनकी समस्या का समाधान करिए। आपको करना ही पड़ेगा। हम इन मुद्दों पर करते हैं। हम मंत्री पद के लिए नहीं लड़ते हैं। हमारी पार्टी थोड़ी अलग मिजाज की है।“ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एबीपी टीवी चैनल के शिखर सम्मेलन के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही।
टीवी चैनल के एंकर ने योगी मंत्रिमंडल में अपना दल (एस) के विधायक को शामिल करने को लेकर दबाव डाले जाने का सवाल की थी। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाए और किसे शामिल न किया जाए, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।
बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं। इस मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भी उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चुका है। बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं हो सका। इस मामले में दो महीने पहले मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी अनुप्रिया पटेल ने इस मामले को मजबूती से उठाया था।
जातिगत जनगणना के मामले में सभी पार्टियां पक्ष में हैं और मोदी सरकार ने भी इसे नकारा नहीं है। बीजेपी के नेता भी इसके समर्थन में हैं। देश में ओबीसी समाज की संख्या बहुत बड़ी तादाद में है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मायावती का कौन होगा उत्तराधिकारी? देखिए, बसपा सुप्रीमो ने क्या दिया जवाब?