सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के नेता भी थें शामिल, बिहार के नेताओं ने कहा- जातिगत जनगणना की मांग को पीएम मोदी ने गंभीरता से सुना
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
जातिगत जनगणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सत्ता एवं विपक्ष के 10 दलों के नेताओं ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अधिकांश नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बिहार विधानमंडल से दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी। फलस्वरूप आज हम सबने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना से बिहार सहित पूरे देश के गरीबों एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास होगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमलोगों की मांगों को गंभीरता से सुना। हमने मांग की है कि जाति आधारित जनगणना हर हाल में होनी चाहिए। वीआईपी के मुखिया एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने प्रधानमंत्री के सामने जातीय जनगणना की मांग मजबूती से रखी। प्रधानमंत्री का रुख सकारात्मक दिखा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कुछ न कुछ जरूर करेंगे।