बसपा BSP-लोजपा LJP के विधायक पहले ही कर चुके हैं समर्थन, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ये मुलाकात चर्चा का विषय
यूपी80 न्यूज, पटना
बसपा BSP व लोजपा LJP के बाद अब असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच विधायक भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar के समर्थन में आ गए हैं। एआईएमआईएम AIMIM के पांचों विधायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन पांचों विधायकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि ये पांचों विधायक जदयू JDU में शामिल हो सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online झारखंड में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण
एआईएमआईएम के विधायकों ने विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
बता दें कि इससे पूर्व बसपा के एकमात्र विधायक जमां खान Jama Khan जदयू में शामिल हो चुके हैं। इनके अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह MLA Rajkumar Singh भी मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और जदयू के समर्थन में आ चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार बसपा में टूट, एकमात्र विधायक जमां खान जदयू में शामिल