लालू यादव का आरोप-मुख्यमंत्री ने दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं किये
यूपी80 न्यूज, पटना
दीपावली के ऐन मौके पर बिहार के 33 परिवारों में मातम छा गया। बिहार के दो जिलों बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से 33 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष ने बिहार से शराबबंदी कानून को वापस लेने की मांग की है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि छठ महापर्व के बाद पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर समीक्षा होगी।
राजद प्रमुख लालू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा है,
“बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेरोजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छीनने के साथ ही गत सप्ताह जहरीली शराब पिलाने से 50 से अधिक लोगों की जान ली है। मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएगा।”
कांग्रेन ने शराबबंदी कानून पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने ऑल पार्टी मीटिंग की मांग करते हुए कहा कि जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर बिहार में कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार को इस पर समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए।