बलिया के सिताब दियारा के शोभा छपरा गांव का मामला, गांव में छाया मातम
यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव में बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई। जन्मदिन मनाने के लिए बाइक पर केक लेकर आ रहे तीन युवा दोस्तों पर बिजली का तार गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। तीनों युवाओं की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। हर किसी की आंखें नम है।
जानकारी के अनुसार बैरिया क्षेत्र के सिताब दियारा के दलजीत टोला गांव निवासी अनुज सिंह (26) का आज जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों छोटू सिंह (17) और सोनू गुप्ता (22) के साथ बैरिया से केक लेकर घर लौट रहा था। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। वह जैसे ही शोभा छपरा गांव स्थित लालझरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के समीप पहुंचे। उसी दौरान उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिर गया। इससे तीनों झुलस गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने फोन कर बिजली कटवाया तथा एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के 4 घंटे बीतने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश रहा। ग्रामीणों का कहना था कि एक युवक को झुलसने के बाद समय से चिकित्सकीय सहायता मिल गई होती तो उसे बचाया जा सकता था।
उपजिलाधिकारी का किया घेराव:
देर से एंबुलेंस आने पर नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक का घेराव किया। उपजिलाधिकारी को तीन किलोमीटर तक पैदल ही घटनास्थल पर जाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार काफी जर्जर हो गया था। स्कूल के लिए इसी रास्ते से बच्चे जाते हैं। बिजली विभाग को इस बाबत 5 बार शिकायत की गई थी, बावजूद इसके समस्या का निवारण नहीं हुआ।
डीएम ने दिया जांच का आदेश:
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिया है। उप जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत नायक मामले की जांच करेंगे।