यूपी80 न्यूज, वाराणसी
रेलवे प्रशासन द्वारा बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बगैर टिकट यात्रा करने वाले 152 यात्री पकड़े गए, जिनसे 73040 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 26 जुलाई को 17 टीमों ने टिकट चेकिंग अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने वाराणसी सिटी पर किलाबंदी कर बनारस -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस, बनारस-भटनी अनारक्षित सवारी गाड़ी तथा आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी में सघन टिकट चेकिंग की गई है।
चेकिंग के दौरान अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 39 यात्रियों एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले 152 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के तौर पर 73040 रुपए वसूले गए।
वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान दें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।