योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को 15 परसेंट महंगी बिजली का दिया तोहफा
लखनऊ, 3 सितंबर
महंगाई और बेरोजगारी के दौर में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को लगभग 15 परसेंट महंगी बिजली का तोहफा देने जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही कॉमर्शियल बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है। उत्तर प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली की नई दरें लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
ऐसे समझें बिजली की दरों में वृद्धि:
शहरी क्षेत्र में वृद्धि : 15 परसेंट
औद्योगिक क्षेत्र में वृद्धि : 10 परसेंट
ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है।
सरचार्ज भी खत्म :
उपभोक्ताओं पर लगने वाले 4.28 परसेंट सरचार्ज को खत्म करने का फैसला। और इसकी भरपाई टैरिफ वृद्धि के जरिए करने की तैयारी।
68 लाख शहरी उपभोक्ता प्रभावित
दो से पांच किलोवॉट तक के उपभोक्ताओं के प्रतिमाह बिल में औसत 100 रुपए से 300 रुपए तक की बढ़ोत्तरी होने की संभावना।
ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ता: अब एक किलोवॉट पर 400 की जगह 500 रुपए देंगे अर्थात 25 परसेंट वृद्धि
अनमीटर्ड किसान: 150 रुपए प्रति हार्सपॉवर की जगह 170 रुपए प्रति हार्सपॉवर देगा। अर्थात 14 परसेंट की वृद्धि
शहरी बीपीएल: एक किलोवॉट में 100 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट की बजाय अब एक किलोवॉट में 50 यूनिट तक 3 रुपए तक सीमित।