भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की शिकायत पर हुई कार्रवाई
यूपी80 न्यूज, बिंदकी/ फतेहपुर
मंगलवार को राजस्व विभाग तथा बिंदकी नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ काशीराम कॉलोनी पहुंची और पात्र-अपात्र लोगों की जांच की, जिसमें 13 लोग अपात्र निकले। ये अवैध रूप से रह रहे थे। इन्हें बाहर करके इन 13 आवासों में ताला लगा दिया गया।
बता दें कि एक दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा प्रदर्शन किया गया था और मांग की गई थी कि काशीराम कॉलोनी की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और अवैध ढंग से रह रहे अपात्र लोगों को बाहर किया जाए।
राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार रचना यादव तथा अमरेश कुमार के नेतृत्व में और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के पास स्थित काशीराम कॉलोनी पहुंचे और कॉलोनी में रह रहे पात्र तथा अपात्र लोगों की जांच शुरू की गई। कई घंटे तक चली जांच के बाद 13 आवास ऐसे पाए गए, जिनमें अपात्र और अवैध रूप से लोग रह रहे थे। उन्हें तुरंत आवास से बाहर किया गया और आवास में नगर पालिका परिषद तथा राजस्व विभाग की टीम ने ताला डाल दिया। इस बड़ी कार्रवाई से काशीराम कॉलोनी में हड़कंप मचा गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद ईओ निरुपमा प्रताप ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के द्वारा जानकारी दी गई कि काशीराम कॉलोनी में कुछ अपात्र परिवार व लोग रह रहे हैं। उनकी जांच की गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार रचना यादव, नायब तहसीलदार अमरेश कुमार ,नगर पालिका परिषद की ईओ निरूपमा प्रताप नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, नगर के लेखपाल भान सिंह ,लेखपाल उत्तम सिंह, रणवीर सिंह यादव, कानूनगो जंग बहादुर, गिरीश पांडे आदि मौजूद रहे।