बुंदेलखंड के बांदा जनपद में सप्ताह में एक दिन स्कूल में बच्चों को खुद पढ़ाते हैं ये अधिकारी
यूपी80 न्यूज, बांदा
वीरों की धरती बुंदेलखंड स्थित बांदा जनपद के डीएम अनुराग पटेल ने समाज के उच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए एक नजीर पेश की है। डीएम अनुराग पटेल की पहल पर जनपद के 101 अधिकारियों ने एक-एक विद्यालय गोद लिया है। डीएम सहित ये सभी अधिकारी सप्ताह में एक दिन इन स्कूलों में जाकर बच्चों को दो घंटे पढ़ाएंगे।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने यह पहल की है। पिछले दिनों स्कूलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद बच्चों की योग्यता परखी थी। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के बाद उन्होंने स्कूलों को गोद लेने का सराहनीय निर्णय लिया।
सप्ताह में किसी एक दिन अधिकारी जाएंगे पढ़ाने:
गोद लिए स्कूल में संबंधित अधिकारी सप्ताह में बुधवार/शनिवार में से किसी एक दिन जाएंगे और कम से कम 2 घंटे बच्चों को पढ़ाएंगे। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल पुष्टाहार) को इस बाबत निगरानी हेतु निर्देश दिया है। प्रत्येक माह इसकी समीक्षा की जाएगी।

बच्चों के स्वास्थ्य की भी निगरानी करेंगे ये अधिकारी:
स्कूलों में पढ़ाने के साथ-साथ ये अधिकारी बुधवार या शनिवार को अपने सामने बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं, माताओं, किशोरियों तथा 5 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही पोषण सामग्री का वितरण, बच्चों व लाभार्थियों के खून की जांच तथा आयरन की गोलियों का वितरण विद्यालय में पढ़ाने से पूर्व करेंगे।