बार-बार आश्वासन के बावजूद बुनियादी समस्याओं का नहीं हो रहा है निदान: भाकियू (अराजनैतिक गुट)
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन BKU (अराजनैतिक गुट) के पदाधिकारियों ने विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर पंचायत Panchayat की, जिसमें जर्जर सड़कें, अधूरा बाईपास, काशीराम कॉलोनी तथा आवास व शौचालय जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। यूनियन के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद समस्याएं हल नहीं की जा रहीं। किसानों नेताओं की नाराजगी को देखते हुए नायब तहसीलदार रचना यादव मौके पर पहुंची और आश्वासन दिया गया की किसानों की समस्या जल्द हल की जाएंगी।
सोमवार को फतेहपुर जनपद के बिंदकी नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित सोसाइटी परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट की पंचायत हुई। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा चौड़गरा कस्बे से लेकर बिंदकी कस्बा व बिंदकी कस्बा से जोनिहा व ललौली कस्बे तक की जर्जर सड़क का मुद्दा छाया रहा। यूनियन के नेताओं ने कहा कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसकी वजह से वाहन तो दूर पैदल चलना कठिन है, दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी-कभी तो लोग मौत का भी शिकार हो जाते हैं। लेकिन शासन प्रशासन के लोग इस गंभीर मुद्दे पर जरा सा भी गंभीर नहीं हैं। इस मौके पर यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा कि 12 वर्ष से महज 100 मीटर बायपास अधूरा पड़ा है जिसके कारण नगर के अंदर जाम लगता है दुर्घटनाएं हो जाती हैं और कभी-कभी दुर्घटनाओं में लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं। लेकिन बाईपास अब तक अधूरा पड़ा है।
यूनियन के खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि नहरों में पानी दिया जाए। किसानों को बिजली दी जाए तथा पात्र लोगों को शौचालय व आवास उपलब्ध कराए जाएं। नगर अध्यक्ष देवदत्त गिरी ने कहा कि नगर के पुरानी बिंदकी मोहल्ला स्थित कांशीराम कालोनी में रह रहे लोगों की जांच होनी चाहिए। तमाम लोग अपात्र और अवैध ढंग से रह रहे हैं इन्हें हटाया जाए और पात्र लोगों को कॉलोनी आवंटित की जाए। किसानों की समस्याएं सुनने के लिए नायब तहसीलदार रचना यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का निराकरण जल्द कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के नेता राकेश कुमार, बाबू सिंह, शुभम निषाद, किशन, रामसखी देवी तथा विष्णु आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।