सप्लाई चेन में लगे लोगों की भी होगी कोरोना जांच
लखनऊ, 22 अप्रैल
उत्तर प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है। प्रदेश के प्रदेश के 10 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना मुक्त जिलों की संख्या 32 हो गई है। बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सप्लाई चेन में लगे लोगों और कम्युनिटी किचन चलाने वालों की कोरोना जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़िए: इन जनपदों में लॉकडाउन का ठीक से नहीं हो रहा पालन
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी । बता दें कि प्रदेश के 22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। इनमें 10 जिले और जुड़ गए हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि इन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने प्राईवेट अस्पतालों एवं क्लिनिक में भी संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल
कोटा से आने वाले छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया:
कोटा से प्रदेश में आने वाले छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन इन सभी बच्चों से सीधे संपर्क में है। इन सभी छात्रों को क्वारंटाइन का पालन करने को कहा गया है।
यह भी पढ़िए: किसान ने गैराज में बना दिया ‘कैप्टन बस्ती’ कम्बाईन हारवेस्टर