यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सलेमपुर लोकसभा के सांसद रमाशंकर राजभर को संसद में बोलने का मौका देने के फैसले ने सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल को एक नया आत्मविश्वास दिया है। यह अवसर न केवल व्यक्तिगत सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि इससे साफ हो गया कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रस्तर के विमर्श में आमजन के मुद्दों को स्थान देने को प्रतिबद्ध है।
असली विश्व गुरु तो White House में बैठा है ,,, – सपा सांसद रमाशंकर राजभर
सांसद राजभर द्वारा संसद में “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे गंभीर राष्ट्रीय मसले पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाना, पूर्वांचल की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है। यह पहली बार है जब सलेमपुर जैसे अपेक्षाकृत शांत लोकसभा क्षेत्र से संसद में इतनी मुखर और तार्किक आवाज़ उठी है।

इस घटनाक्रम के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बेल्थरारोड स्थित जिला पंचायत डाक-बंगला में एकत्रित होकर एकता और गर्व का प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का मानना है कि अब पार्टी केवल स्थानीय मुद्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संदर्भ वाले विषयों पर भी जनमानस की भावनाएं प्रकट करने लगी है।

बेल्थरा रोड विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बासपारी ने कहा, “यह वक्तव्य साबित करता है कि समाजवादी पार्टी का सांसद अब केवल अपने क्षेत्र की नहीं, बल्कि देश की बात करता है। यही नया समाजवाद है।”

पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल और वरिष्ठ नेता इरफान अहमद ने इसे भाजपा के मुकाबले सपा की वैचारिक बढ़त करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भावनात्मक मुद्दों को भुनाने में लगी है, वहीं समाजवादी पार्टी मुद्दों के ठोस विश्लेषण और जनता की वास्तविक पीड़ा पर बात कर रही है।
कार्यकर्ता राजन कन्नौजिया ने इसे “जनप्रतिनिधित्व की सच्ची परिभाषा” बताया और कहा कि संसद में रमाशंकर राजभर की प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाजवादी पार्टी अब विपक्ष की राजनीति को केवल विरोध के तौर पर नहीं, बल्कि जनसंवेदना की ज़मीन से जोड़कर आगे बढ़ा रही है।
कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि यह निर्णय दिखाता है कि पार्टी का नेतृत्व न केवल वरिष्ठ नेताओं को, बल्कि संघर्षशील जमीनी कार्यकर्ताओं को भी राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में विश्वास करता है।
इस अवसर पर इरफान अहमद, रुद्र प्रताप यादव, अंगद यादव, अमरजीत यादव, गोपाल यादव, जनार्दन यादव, अशोक पासवान, अनिल गुप्ता पूर्व चेयरमैन, शाह आलम, शिबू भाई, नन्हे भाई, रवि जायसवाल, बब्बन यादव, शमीम अहमद, छोटेलाल राजभर, सतीश प्रधान, गब्बर यादव, सज्जन पासवान, विनोद कुमार पप्पू , राजनाथ यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गोलू यादव, रामाश्रय यादव फाइटर, रामशरण चौहान, उपेंद्र यादव, पिंटू यादव, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।