आला कमान ने टिकट बदला तो राजेंद्र बिंद ने कहा, “अभी भी हूं गठबंधन प्रत्याशी”
लखनऊ/मिर्जापुर
पूर्वांचल की मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के सामने चुनावी मैदान में गठबंधन का कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, इसे लेकर जनपद में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से अनुप्रिया पटेल के खिलाफ कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन गठबंधन की तरफ से दो प्रत्याशी राजेंद्र बिंद और राम चरित्र निषाद अपना-अपना दावा कर रहे हैं। इसे लेकर जनपद में सपा- बसपा के कार्यकत्र्ताओं में दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनका प्रत्याशी कौन है।
बता दें कि गठबंधन के तहत मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। गठबंधन ने यहां से एक महीना पहले भदोही से संबंध रखने वाले मुंबई के एक कारोबारी राजेंद्र बिंद को टिकट दिया। लेकिन दो दिन पहले राजेंद्र बिंद का टिकट काट कर उनकी जगह मछलीशहर से भाजपा के पूर्व सांसद राम चरित्र निषाद को दे दिया गया।
इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने दावा किया कि राजेंद्र बिंद ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी। जिसकी वजह से राजेंद्र बिंद की जगह पर रामचरित्र निषाद को टिकट दिया गया।
दूसरी ओर, राजेंद्र बिंद ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव के बयान का खंडन किया है।
आज भी गठबंधन का प्रत्याशी हूं: राजेंद्र बिंद
राजेंद्र बिंद ने दावा किया है कि आज भी वह मिर्जापुर से गठबंधन के प्रत्याशी हैं। वह पिछले 40 दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव का बयान पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों से परे है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव से नहीं हटने को कहा गया है।