पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “न्यायपालिका, नौकरशाही में दलित, आदिवासी, पिछड़ों की संख्या अपर्याप्त”
प्रयागराज/ लखनऊ, 31 अगस्त
“सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की चाभी आपका वोट है। आपके वोट से ही आपका हक मिलेगा।” पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज की पवित्र धरती पर कमेरा समाज, दलित-वंचितों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर दूसरे चरण के सदस्यता अभियान का समापन के दौरान यह बात कही। पिछले 3 अगस्त से प्रदेश के बस्ती जनपद से शुरू सदस्यता अभियान शनिवार को संपन्न हो गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) किसानों, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ों के हक –अधिकार को लेकर सड़क से संसद तक निरंतर आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान अपना दल (एस) की तरफ से उन्होंने समाज के निचले तबके, पिछड़ों, दलित-आदिवासी भाईयों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि बस्ती जनपद में 3 अगस्त से शुरू सदस्यता अभियान का शनिवार को समापन हो गया। इस अभियान के तहत अपना दल (एस) के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं ने प्रदेश के हर हिस्से में आम जनता के पास गए और उन्हें पार्टी के संस्थापक बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों व सामाजिक न्याय के बारे में अवगत कराते हुए पार्टी का प्रचार प्रसार किया और लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया।
यह भी पढ़िये: सावधान, नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार रुपए जुर्माना
राजेश पटेल ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल आजमगढ़ मंडल में, पार्टी के रॉबर्ट्सगंज से सांसद पकौड़ी लाल कोल सोनभद्र में, प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी अपने गृह जनपद फतेहपुर में शामिल हुए।
यह भी पढ़िये: विकास दर में भारी गिरावट, जीडीपी 5 परसेंट पहुंची