वाराणसी Varanasi में सपा SP को सर्वाधिक सीटें, अपना दल (एस) Apna Dal S को 3 सीटों पर जीत व 14 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बलिया में सहुलदेव भारतीय समाज पार्टी SBSP तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी Varanasi में अपना दल (एस) Apna Dal (S) को नजरअंदाज करना भाजपा BJP को महंगा पड़ गया है। वाराणसी में भाजपा को जिला पंचायत सदस्य की महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा है। जबकि भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) Apna Dal (S) को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है और 14 सीटों पर दूसरे पायदान पर रहकर कीर्तिमान रच दिया है।
जनपद की 40 सीटों में से भाजपा को महज 8 सीटें मिली हैं। अपना दल एस को 2 सीटें, समाजवादी पार्टी को 12, निर्दलीय को 6, बसपा को 4, कांग्रेस को 2 और आम आदमी पार्टी को 1 एवं सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को एक सीट पर विजय हासिल हुई है। मजे की बात यह है कि वाराणसी की 14 सीटों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) दूसरे स्थान पर रही। अर्थात वाराणसी में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने के बावजूद अपना दल (एस) का दमखम बरकरार है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: 2 मंत्री सहित 5 विधायक के बावजूद बलिया में भाजपा पर भारी पड़ी सुभासपा
बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में वाराणसी में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हुआ था। पार्टी के सारे आला मंत्री एवं नेता वाराणसी में डेरा डाले हुए थे। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पुन: वाराणसी का दौरा किया था। बावजूद इसके वाराणसी में भाजपा को मिली करारी हार रणनीतिकारों के माथे पर पसीना ला दिया है। उधर, पंचायत चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी में ‘जिला कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया था। सम्मेलन के जरिए अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं को पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने का आह्वान किया था। अनुप्रिया पटेल के इस आह्वान का पंचायत चुनाव में असर भी दिखा है। हालांकि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अपना दल (एस) को भी महज 2 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है, लेकिन पार्टी ने साबित कर दिया कि काशी क्षेत्र में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि वाराणसी में भाजपा को लगातार झटका लग रहा है। इससे पहले विधान परिषद सदस्य के शिक्षक एवं स्नातक चुनाव में भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कुछ महीने पहले हुए छात्र संघ चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी की हार हुई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online बेटे के सिर जीत का सेहरा बांधने में असफल रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी