असम, पुडुचेरी में भाजपा BJP तो, तमिलनाडु में डीएमके DMK एवं केरल में एलडीएफ LDF को बढ़त
यूपी80 न्यूज,
देश के 4 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं। शुरूआती रूझानों में प.बंगाल में ममता बनर्जी Mamata Banerji की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC को बहुमत मिल गया है। बंगाल में सरकार बनाने के लिए 148 सीटें चाहिए और फिलहाल तृणमूल कांग्रेस TMC 206 से अधिक सीटों पर आगे बढ़त बनाए हुए है। जबकि असम में भाजपा आगे चल रही है। दक्षिण के तमिलनाडु में डीएमके आगे है तो केरल में सत्ताधारी दल एलडीएफ बहुमत की ओर है। पुडुचेरी में एनडीए आगे है।
राज्य – पार्टी – दूसरे नंबर पर – अन्य – कुल सीटें
प.बंगाल – टीएमसी 206 – भाजपा 83 – अन्य 3 – 294
तमिलनाडु-डीएमके 138-एआईडीएमके 92-अन्य 4 – 234
केरल – एलडीएफ 92 – यूडीएफ 45 – अन्य 3 – 140
पुडुचेरी – एनडीए 9- कांग्रेस 4 – अन्य 1 – 30
असम – एनडीए 77 – कांग्रेस 48 – अन्य 1 – 126
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना असर: यूपी लोक सेवा आयोग की दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित