पिछले एक महीने के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में ये तस्वीरें ली गईं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की लोकप्रियता को यूपी80 इन पांच तस्वीरों के जरिए बताने की कोशिश कर रहा है। पिछले एक महीने के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों की ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं। आप इन तस्वीरों को देखकर खुद अनुमान लगाइए-
गाजीपुर विजय यात्रा:
अखिलेश यादव ने 17 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए गाजीपुर से विजय यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस यात्रा में सपा के सहयोगी दल सुभासपा के मुखिया पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar व जनवादी पार्टी के प्रमुख संजय चौहान Sanjay Chauhan भी शामिल हैं।
गोरखपुर से कुशीनगर तक शुरू की गई विजय यात्रा के दौरान:
अंबेडकर नगर में जनादेश रैली:
जनादेश रैली के जरिए बसपा दिग्गज नेता रहे लालजी वर्मा व राम अचल राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस रैली के जरिए उन्होंने पिछड़ा व दलित वर्ग को साधने की कोशिश की।
हलधरपुर रैली:
इस रैली के जरिए समाजवादी पार्टी और सुभासपा गठबंधन की घोषणा की गई। इस रैली में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने शक्ति प्रदर्शन किया था।
सरदार पटेल जयंती, हरदोई:
31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर हरदोई में आयोजित रैली में अखिलेश यादव। इस रैली में भी भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
विजय यात्रा प्रथम चरण, बुंदेलखंड:
अखिलेश यादव ने पिछले महीने कानपुर से विजय यात्रा का शुभारंभ किया था। पहले चरण में उन्होंने बुंदेलखंड का दौरा किया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनादेश महारैली में अखिलेश यादव ने कहा-पिछड़ों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा