जदयू JDU की सूची तैयार, बीजेपी BJP अंतिम रूप देने में जुटी
यूपी80 न्यूज, पटना
राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्यों के नाम पर मुहर लगते ही नीतीश मंत्रिमंडल Nitish Cabinet का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल विस्तार हेतु जनता दल यूनाइटेड JDU ने संभावित मंत्रियों की सूची तैयारी कर ली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी BJP अपने कोटे के संभावित मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे रही है।
बीजेपी की तरफ से नई सूची को अंतिम रूप देने के लिए बिहार के भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी Sushil Kumar Modi, नित्यानंद राय Nityanand Rai नेता सहित कई वरिष्ठ नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। माना जा रहा है कि दोनों पक्ष सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण को साधते हुए ही सूची तैयार कर रहे हैं। फिलहाल नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री हैं। इनमें से 7 भाजपा के, पांच जेडीयू के और एक-एक मंत्री विकाशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा कोटे से हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी व मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना का टीका
बिहार में मुख्यमंत्री के अलावा 35 मंत्रियों का कोटा है। मौजूदा 13 मंत्रियों के अलावा 22 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना है। इनमें से जेडीयू और भाजपा से 11-11 अथवा 10-12 के अनुपात में मंत्री बनाए जाएंगे।
बीजेपी कोटे से इन्हें मंत्री बनाए जाने की संभावना:
शहनवाज हुसैन (मुस्लिम), संजय सरावगी (वैश्य), सम्राट चौधरी (ओबीसी), भागीरथी देवी (महादलित), कृष्ण कुमार ऋषि, , नीतीश मिश्रा, संजीव चौरसिया, संजय सिंह, रामप्रवेश राय, राणा रणधीर सहित कुछ और नेताओं के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं।
जेडीयू कोटे से इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री:
लेसी सिंह, श्रवण कुमार, सुधांशु शेखर, सुमित सिंह, शालिनी मिश्रा, नीरज कुमार, महेश्वर हजारी, मदन साहनी, बीमा भारती, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने के बाद ही बिहार में होगा मंत्रिमंडल विस्तार !