कृषि कानून को लेकर अकाली दल Akali Dal के बाद अब रालोपा RLP भी एनडीए NDA से अलग होने की राह पर
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अन्नदाता की परेशानी को देखते हुए अब अकाली दल Akali Dal के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP भी एनडीए से अलग होने के मूड में है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनिवाल ने पीएम मोदी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि किसान विरोधी तीन नए कृषि कानून agriculture law को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथ वह एनडीए NDA से अलग हो सकते हैं।
बता दें कि कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले आसमान के नीचे पिछले चार दिनों से पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर डंटे हुए हैं। ये किसान कृषि विरोधी तीन कानून और बिजली बिल 2020 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इन किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। कंटीले तार लगा दिए गए हैं। इन पर लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और कड़ी ठंड के बावजूद किसानों पर पानी की बौछार की गई। बावजूद इसके ये किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रवेश करने वाली प्रमुख सड़कों पर डंटे हुए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online “मन की बात” में पीएम मोदी के कृषि कानूनों की तारीफ से भड़के किसान संगठन
हनुमान बेनिवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है,
“भीषण सर्दी व कोरोना काल में देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है, जो शासन के लिए शोभनीय नहीं है। तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेते हुए स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किया जाए। यदि इस मामले पर त्वरित निर्णय नहीं लिया गया तो किसान हित में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन रखने पर पुनर्विचार करेगी।” हनुमान बेनिवाल ने आरएलपी की ताकत किसान व जवान को बताया है।
बता दें कि किसानों के मामले पर इन तीन नए कृषि बिलों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल कोटे से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हरसिमरत कौर Harsimarat Kaur पहले ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी हैं। इसके अलावा एनडीए गठबंधन से अकाली दल अलग हो चुकी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसान संगठनों की मांग- केंद्र सरकार शर्तें थोपना बंद करे