जनाक्रोश यात्रा के बाद सपा का नया अभियान, 29 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
‘जन आक्रोश रैली’ के बाद समाजवादी पार्टी अब प्रदेश के किसानों को जागरूक करने के लिए “किसान, नौजवान, पटेल यात्रा” निकालेगी। सात चरणों में पूरी होने वाली इस यात्रा का शुभारंभ 29 अगस्त को सीतापुर से होगा और समापन 31 अक्टूबर को प्रयागराज में समाप्त होगी। समाजवादी पार्टी ने भले ही इस यात्रा को “किसान, नौजवान, पटेल यात्रा” नाम दिया हो, लेकिन यात्रा का क्षेत्र उन इलाकों को शामिल किया गया है, जहां पटेल बिरादरी (कुर्मी) जाति की आबादी बहुतायत है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किसान-मजदूर-नौजवानों का सबसे अधिक योगदान रहा है। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल शुरू किए गए खेड़ा का किसान आंदोलन, बारदोली का किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व किया था। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। देश में सबसे ज्यारा परिश्रमी, ईमानदार, हमारे किसान-मजदूर-बुनकर भाई हैं, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online सपा के कद्दावर नेता रामप्रसाद चौधरी, उनके पुत्र व पत्नी के शस्त्र लाइसेंस रद्द
सात चरणों में होगी यात्रा:
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में 29 अगस्त को सीतापुर के महमूदाबाद से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। 30 अगस्त को बहराइच, 31 अगस्त को श्रावस्ती, 1 सितंबर को बलरामपुर, 2 सितंबर को गोंडा होते हुए 3 सितंबर को फैजाबाद में किसान नौजवान पटेल यात्रा पहुंचेगी।
द्वितीय चरण:
8 सितंबर को बस्ती, 9 सितंबर सिद्धार्थनगर, 10 सितंबर महाराजगंज, 11 सितंबर गोरखपुर, 14 सितंबर को संतकबीरनगर पहुंचेगी।
तृतीय चरण:
17 सितंबर को बाराबंकी, 18 सितंबर अंबेडकरनगर, 19 सितंबर सुल्तानपुर, 20 सितंबर अमेठी, 21 सितंबर प्रतापगढ़, 22 सितंबर रायबरेली और 23 सितंबर को लखनऊ पहुंचेगी।
चतुर्थ चरण:
27 सितंबर को उन्नाव, 28 सितंबर को फरूर्खाबाद, 29 सितंबर कन्नौज एवं 30 सितंबर को कानपुर देहात पहुंचेगी।
पांचवां चरण:
2 अक्टूबर फतेहपुर, 3 अक्टूबर कौशांबी, 4 अक्टूबर इलाहाबाद, 5 अक्टूबर चित्रकूट, 6 अक्टूबर बांदा, 7 अक्टूबर महोबा, 8 अक्टूबर झांसी, 9 अक्टूबर ललितपुर और 10 अक्टूबर को जालौन पहुंचेगी।
छठां चरण:
17 अक्टूबर हरदोई, 18 अक्टूबर शाहजहांपुर, 19 अक्टूबर बरेली, 20 अक्टूबर बदायूं, 21 अक्टूबर पीलीभीत और 22 अक्टूबर लखीमपुर खीरी पहुंचेगी।
सातवां चरण:
अंतिम चरण में 25 अक्टूबर को मऊ से शुरू होकर 26 अक्टूबर आजमगढ़, 27 अक्टूबर जौनपुर, 28 अक्टूबर इलाहाबाद, 29 अक्टूबर वाराणसी, 30 अक्टूबर मिर्जापर के पश्चात 31 अक्टूबर को इलाहाबाद में यात्रा का समापन होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के खिलाफ सपा ने निकाला ‘जन आक्रोश यात्रा’