कानपुर के उद्यमी विजय कपूर की कोशिश-लॉकडाउन में कोई भूखा न रह जाए,,
up80 न्यूज, कानपुर
कोरोना संकट जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के दौर में किसी भी व्यक्ति को रोटी की दिक्कत न हो, इसको ख्याल में रखते हुए दादा नगर कॉपरेटिव स्टेट चेयरमैन विजय कपूर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कपूर लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। कानपुर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए, इसे ध्यान में रखते हुए विजय कपूर ने 50 हजार ‘सेवक राशन किट’ तैयार करवाया है। इस किट में एक सामान्य परिवार के लिए 7 दिनों की राशन सामग्री है। पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर का कहना है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि लॉकडाउन में फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे में कानपुर में रहने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए हमने 50 हजार ‘सेवक राशन किट’ तैयार करवाया है। समाज सेवी संगठनों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को ये किट वितरित किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online मानवता: कानपुर के उद्यमी रोजाना 6000 गरीबों को करा रहे हैं भोजन
अजय कपूर का कहना है कि कानपुर दक्षिण में जहां भी जरूरतमंद परिवार हो उनकी सूची बनाकर हमारे कार्यालय में दे दें, हमारे कार्यकत्र्ता द्वारा उन जरूरतमंद परिवारों तक सेवक राशन किट पहुंचा दी जाएगी।
बता दें कि लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए विजय कपूर ने सेवक रसोई के जरिए लाखों लोगों को भोजन कराया और अब वर्तमान स्थिति को देखते हुए ‘सेवक राशन किट’ वितरित करने जा रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online ओलावृष्टि से परेशान किसानों को तत्काल मुआवजा मिले