केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, केंद्र सरकार की यह पहल ऐतिहासिक
लखनऊ, 24 सितंबर
देश की एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करने वाले देशवासियों एवं संस्थाओं को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की:
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में गुजरात के केवड़िया में पुलिस प्रमुखों की वर्षिक बैठक में इसकी घोषणा की थी और अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि केवड़िया में ही सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थापित की गई है।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं। इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा”
पुरस्कार स्वरूप यह मिलेगा:
देश की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने वालों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप सोना एवं चांदी मिश्रित कमल का पत्ता भेंट किया जाएगा। इसके अलावा पुरस्कृत व्यक्ति का नाम भारत सरकार के गजट में प्रकाशित किया जाएगा।
भाजपा के केंद्रीय सुशासन विभाग के सदस्य वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं, “सरदार पटेल के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी की यह पहल ऐतिहासिक है।”
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल
हरियाणा भाजपा के आईटी सेल के सह-संयोजक अरविंद सैनी कहते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस पहल से देश सेवा करने वालों लोगों में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। ऐसे देशभक्त लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अच्छी पहल है।