घोसी से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह व जलालपुर से सुभाष राय को उतारा
लखनऊ, 29 सितंबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लिस्ट जारी होते ही समाजवादी पार्टी ने भी अपने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। हालांकि समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ सदर से बृजेश वर्मा पटेल और मानिकपुर से निर्भय सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है।

समाजवादी पार्टी ने घोसी से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को टिकट दिया है। जबकि जलालपुर से सुभाष राय, जैदपुर से गौरव कुमार रावत को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़िये: बीजेपी ने प्रतापगढ़ को छोड़कर 10 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की
इससे पहले समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी और कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से सम्राट विकास की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने इस बार सपा के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का टिकट काट दिया है।
रामपुर से आजम खान की सांसद पत्नी लड़ेंगी चुनाव:
समाजवादी पार्टी ने रविवार शाम को रामपुर सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी। यहां से पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की सांसद पत्नी डॉ.तंजीन फात्मा को उतारा गया है। यह सीट आजम खान की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। भाजपा हर हाल में यह सीट आजम खान से छीनना चाहती है। डाॅ. तंजीन का राज्यसभा का कार्यकाल महज एक साल बचा है।
यह भी पढ़िये: अफवाहों को लगा विराम, प्रतापगढ़ से अपना दल (एस) का प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव !