राजस्थान में 100 मासूम दम तोड़ दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार के खिलाफ मौन हैं प्रियंका गांधी: मायावती
लखनऊ, 2 जनवरी
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों आवाज उठाने वाले घायल प्रदर्शनकारियों से मिलना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का महज दिखावा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने तो यह आरोप लगाया है। मायावती ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर 100 मासूम बच्चे दम तोड़ चुके हैं, लेकिन प्रियंका गांधी अब तक मौन हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ चुप्पी साधने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रियंका गांधी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है।
यह भी पढ़िए: जातिगत आधार पर हो 2021 जनगणना
मायावती ने कहा है, “कांग्रेस शासित राजस्थान में 100 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, वहां के सीएम अशोक गहलोत व इनकी सरकार इसके प्रति उदासीन, असंवेदनशील और गैरजिम्मेदार बने हुए हैं। जो कि अति निंदनीय है।”
यह भी पढ़िए: आउटसोर्सिंग एवं संविदा के जरिए सरकारी भर्तियों में आरक्षण लागू हो
बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा है, “किंतु उससे भी ज्यादा दु:खद है कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेतृत्व एवं खासकर महिला महासचिव का इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन पीड़ित गरीब मांओं से जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी सरकार की लापरवाही आदि की वजह से उजड़ गई है।”
यह भी पढ़िए: सहयोगी दल साथ होते तो झारखंड में सत्ता में होती बीजेपी